Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2010

ऊफ़! जलती चिता में कूद गया युवक

izsfedk ds ejus ds ckn izseh us [kks;k vkik] ekSr]]]]ifjtu cksys pk; cukrs le; tyh ohjiky dkSj  ;s ?kVuk fny ngyk nsus okyh gSA ,d izsfedk dh ekSr ls vkgr mlds izseh us izsfedk dh tyrh fprk esa dwndj tku ns nhA bl g`n; fonkjd ?kVuk ls gj fdlh dk fny ngy ldrk gSA D;ksafd gS Hkh ,slh ?kVukA lquk gh Fkk fd ifr ds ejus ds ckn lfn;ksa igys iRuh dks lrh gksuk iMrk Fkk] ysfdu gfj;k.kk ds fljlk ftys ds jksMh xkao esa gqbZ bl ?kVuk us lcdks fgykdj j[k fn;k gSA gkykafd yMdh i{k ds yksxksa dk dguk gS fd yMdh us [kqndq”kh dh Fkh] exj xkao esa ppkZ gS fd ;qorh dh izse&laca/kksa dks ysdj ftank tykdj gR;k dj nh FkhA bldh [kcj mlds izseh dks yxh rks mlus tku nsus dk dne mBk fn;kA ckdkSy] jksMh xkao ds ljiap dsoy d`’.k ftany ohjiky dkSj d{kk vkB dh Nk=k Fkh] mldk xkao ds gh ;qod fcVw ds chp fiNys ,d o’kZ ls izse laca/k py jgk FkkA blh dks ysdj nksuksa ds ifjtuksa esa ruko py jgk FkkA fcVw ewy :i ls iatkc ds ekulk xkao dk jgus okyk gS] og nl o’kksZ ls viuh ufugky jksMh esa jg jgk Fkk] ;gha ij ;s

सोनिया गाँधी दो दिन के दोरे पर

  Lkksfu;k xka/kh jk;cjsyh nks fnu ds nkSjs ij vk;h Fkh] ;gka mUgksaus dgk fd lkfgR;dkj vkpk;Z egkohj izlkn dk Lej.k dj muds vkn”kksZa ij pyus dk vkgoku fd;kA bl nkSjku mUgksaus dgk fd jk;cjsyh egku yksxksa dh deZHkwfe gS] ;gka ds yksxksa us 1857 dh dzkafr esa cMk ;ksxnku fn;k gSA blls igys lksfu;k xka/kh yksxksa ls lh/ks :c: gqbZ vkSj leL;kvksa dks lqukA lksfu;k xka/kh us ;gka dh turk dks leL;k dk fuLrkj.k djkus dk vk”oklu fn;kA blls iwoZ og nkSyriqj xkao esa igqaph] tgka yksxksa dh leL;k,a lquhA mUgksaus ;gka yksxksa ls leL;k tkuh vkSj fodkl dk;ksZa dks ns[kkA bl nkSjku ;gka mudh dMh lqj{kk O;oLFkk jghA

फ़िल्मी डोन है डरपोक

cebgyeF&, efHeâuceer heox keâe ‘[e@ve’ Yeues ner keâF& cegukeâeW keâer hegefueme keâes Peebmee oslee jnlee nw, uesefkeâve Ùen efHeâuceer ‘[e@ve’ nkeâerkeâle ceW [jheeskeâ nw~ ‘[e@ve’ keâer Yetefcekeâe efveYeevesJeeuee Meen®Ke Keeve efnbogmLeeefveÙeeW keâer Skeâlee osKekeâj [j ieÙee Deewj Jen heeefkeâmleeve šerJeer Ûewveue kesâ efueS DeeÙeesefpele efkeâS veeÛe-ieeves kesâ Mees ceW Meeefceue nesves mes heerÚs nš ieÙee nw~ Meen®Ke Keeve kesâ heeefkeâmleeveer Øesce keâe efJejesOe efnbogmLeeve ceW meyemes henues efMeJemesvee ves efkeâÙee Lee~ 26/11 kesâ DeelebkeâJeeoer nceues keâer otmejer yejmeer ceW peneb osMeJeemeer MeneroeW keâes ßeæebpeefue osles ngS ieceieerve Les, JeneR nceejs yee@ueerJeg[ keâe Skeâ keâueekeâej Meen®Ke Keeve Skeâ heeefkeâmleeveer šerJeer Ûewveue kesâ Mee

यूपीए सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव में जबरदस्त कामयाबी से उत्साहित भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने केंद्र की यूपीए सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का ऐलान किया है। सोमवार को भोपाल के जंबूरी मैदान में करीब दो लाख कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पार्टी के दि‚गज नेताओं के आत्मविश्वास पर ‘बिहार इफेक्चट’ का असर साफ नजर आया। कांग्रेस पर तीखे हमले करते हुए भाजपा ने कहा कि यूपीए सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। प्रदेश के पहले गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री के रूप में सत्ता में पांच साल पूरे करने वाले शिवराज सिंह चौहान के सम्मान में आयोजित ‘कार्यकर्ता गौरव दिवस’ कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ नेता जुटे। शिवराज सरकार से अपेक्षा भी की गई कि 2014 के आम चुनाव में एनडीए की सरकार बनाने के लिए वह अधिक से अधिक लोकसभा सीटों का योगदान देगी। सीएम ने इस कसौटी पर खरा उतरने का भरोसा जताते हुए कहा कि भाजपा 2013 में न सिर्फ मध्यप्रदेश में तीसरी बार सत्तारूढ़ होगी, बल्कि केंद्र में भी सरकार बनाने के लिए अपना पूरा योगदान देगी। केंद्र को क्चया हो गया है : एनडीए के संयोजक लालकृष्ण आडवाणी ने कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस की आलोचना करत

एनसीआर में अपराध का ग्राफ़ बढ़ा

एनसीआर में अपराधों का ग्राफ अचानक बढ़ गया है। देर रात बदमाशों ने ग़ाज़ियाबाद के वसुंधरा इलाक़े में एक आटा व्यापारी की गला रेतकर हत्या कर दी। लेकिन हत्या के बाद लुटेरों ने व्यापारी के शव के पास सवा लाख रुपये छोड़ दिए। जिससे हत्या के मक़सद का पता नहीं चल पा रहा है। 50 साल के विनोद वसुंधरा में किराने की दुकान चलाते थे। ख़ास बात यह भी है कि विनोद के इसी गोदाम पर पहले भी लाखों की लूट हो चुकी है। फ़िलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

नीतीश की जीत से बौखलाई माया

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती बिहार में नीतीश कुमार की सत्ता में वापसी को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती अलग ही नज़रिए से देख रही हैं। मायावती का कहना है कि नीतीश कुमार की दोबारा ताजपोशी की वजह उनकी सरकार का पांच साल का कामकाज नहीं, बल्कि लालू-पासवान की जोड़ी है। बिहार चुनावों के बाद से यूपी में मायावती ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। ख़ासतौर से विकास और क़ानून व्यवस्था के मुद्दे पर समीक्षा बैठकों का दौर शुरू हो गया। माया के मुताबिक, उनकी सरकार ने अब तक जो विकास कार्य शुरू किए हैं, उसका सकारात्मक असर दिख रहा है। इसके साथ ही बहन जी ने यह भी साफ़ कर दिया कि कोई कोताही बरती तो अधिकारियों की खैर नहीं। वहीं माया अब यह समझाने में जुटी हैं कि बिहार में नीतीश की सत्ता में वापसी का विकास कार्यों से कुछ लेना देना नहीं है। न ही लोगों ने जातिवाद से ऊपर उठकर मतदान किया है। बल्कि जनता लालू-पासवान के परिवारवाद उनके अहं से नाख़ुश थी। बिहार चुनाव के नतीजों से जाहिर है कि विकास कार्यों के बावत उपजी जनाकांक्षा ने नीतीश सरकार की वापसी में अहम किरदार निभाया है। ख़ुद मायावती भी इसे

‘माफी मांगे दिग्विजय’

बीजेपी सेक्रेटरी किरीट सोमाया ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से माफी मांगने के लिए कहा है। दरअसल हाल ही में दिग्विजय सिंह ने गडकरी पर आय से अधिक संम्पत्ति रखने का आरोप लगाया था और इसके लिए जांच की मांग की थी। जिसके बाद अब दिग्विजय से माफी मांगने के लिए कहा गया है। सोमाया ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से बीजेपी नेताओं पर बिना किसी सबूत के आरोप लगाती रहती है क्योंकि कांग्रेस घोटालों पर से लोगों का ध्यान हटाना चाहती है।

मुंबई में दो आतंकी गिरफ्तार

ठाणे से लश्कर के दो आतंकवादी महाराष्ट्र एटीएस की गिरफ्त में हैं। दोनों आतंकवादियों की गिरफ्तारी 21 नवंबर को ही हो चुकी थी, लेकिन एटीएस ने इस जानकारी को पूरी तरह से गुप्त रखा था और कोर्ट में पेश कर 2 दिसंबर तक रिमांड पर ले लिया। इनसे एटीएस ने मुंबई, पुणे और औरंगाबाद मिलिट्री कैम्प के मैप बरामद किए हैं। एटीएस की पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ है कि दोनों के निशाने पर महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात के कई शहर थे। जहां ये किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। उन लोगों ने मुंबई सेन्ट्रल स्टेशन की रेकी भी की थी। एटीएस के मुताबिक उन दोनों के निशाने पर ऑयल इंस्टोलेशन थे।

आंध्र क़ी राजनीति में भूचाल, जगन मोहन का इस्तीफ़ा

आंध्र प्रदेश क़ी राजनीति में सोमवार को भूचाल आ गया है. आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाइएसआर रेड्डी के बेटे सांसद जगन मोहन रेड्डी व उनकी माँ लक्ष्मी ने कांग्रेस को बाय-बाय कर दिया हैं. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी को एक चिट्ठी लिखकर उन्हें सूचित किया है कि वो पार्टी छोड़ रहे हैं. उन्होंने सांसद के पद से अपना त्यागपत्र लोकसभा अध्यक्ष को भी भेज दिया है. जिसे लोकसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया है. जगन मोहन रेड्डी की माँ विजयालक्ष्मी रेड्डी विधायक थी, उनका भी  इस्तीफ़ा हो गया है. विजयालक्ष्मी पुलिवेंदुला से विधायक थी. राज्य के करीब बीस  कांग्रेस नेताओं और विधायकों ने इस्तीफ़ा देने की पेशकश की है. जगन मोहन रेड्डी का दावा है कि उनके साथ  बीस विधायक हैं. अगर जगन रेड्डी का दावा सही है तो राज्य विधानसभा में कांग्रेस की सरकार अल्पमत में आ जाएगी. विधानसभा की कुल 294 में से कांग्रेस के पास अभी 156 विधायक हैं.सरकार बनाने के लिए 148 विधायको के सामान्य बहुमत की ज़रूरत है. अगर बीस विधायक जगन के साथ हो लेते हैं तो कांग्रेस का बहुमत अल्पमत में चला जायेगा. इससे तो यहाँ क़ी राजनी

मुकेश अंबानी का अलिसान बंगला, शाही पार्टी

मुकेश अंबानी के 27 मंज़िला मकान एंटीलिया के लिए  एक शानदार पार्टी हुई, जिसमें सिर्फ़ चुनिंदा लोगों को आमंत्रण मिला. इन भाग्यशाली लोगों ने इस पार्टी का लुत्फ़ उठाया है.  समाचार पत्रों में इस भव्य पार्टी की ख़बर सुर्खुओ में रही है. इस पार्टी में शामिल लोगों में शोभा डे, प्रीति ज़िंटा और आमिर ख़ान के अलावा कुमार मंगलम बिड़ला समेत कई दिगज सामिल हुए थे. ताजमहल को दुनिया के आश्चर्यों में से एक माना जाता है. मुझे भरोसा है कि मुकेश अंबानी का नया मकान आधुनिक भारत के आश्चर्यों में से एक होने जा रहा है. रिपोर्टों की मानें तो इस मकान को बनाने में एक अरब डॉलर से भी ज़्यादा का ख़र्च आया है. मुंबई के महंगे एल्टामाउंट रोड पर बनी इस आलीशान इमारत में सिनेमाहॉल, कई स्विमिंग पुल और एक हेली पैड भी है. स्थानीय समाचारपत्रों के मुताबिक़ मकान की देखभाल के लिए 600 कर्मचारी रहेंगे. अंबानी परिवार सबसे ऊपर के चार मालों में रहेगा. इस घर में सबसे नीचे मंदिर है तो सबसे ऊपर लाइब्रेरी. इस मकान का डिज़ाइन वास्तु के आधार पर तैयार हुआ है. अखबा

इंस्पेक्टर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार

CBI ने दिल्ली पुलिस के सब इन्स्पेक्टर महिपाल सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोप है कि इसने पश्चिम विहार में रहने वाले इंडियन बेंक के मैनेजर राज कुमार अग्रवाल के प्रॉपर्टी का मामला ख़त्म करने के लिए 30 लाख रूपये मांगे थे और नहीं देने पर अग्रवाल को SC/ST ACT के तहत फंसाने की धमकी दे रहा था। इससे परेशान अग्रवाल ने प्रूफ़ के तौर पर विडियो रिकार्डिंग CBI को दे दी। जिसके बाद जाल बिछाकर महिपाल सिंह को उस वक्त रंगे हाथों पकड़ लिया गया। जब वह पश्चिम विहार स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के पास अग्रवाल दंपति से एक लाख रुपयों से भरा कार्टन ले रहा था

भारत को कबड्डी में गोल्ड

एशियन गेम्स में भारत को महिला कबड्डी में गोल्ड मेडल मिला है। भारत ने थाइलैंड को हराकर यह गोल्ड मेडल जीता है। भारत का यह 11वां गोल्ड मेडल है।

ओबामा को लगे 12 टांके

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक़ ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति बराक़ ओबामा को लगाने पड़े हैं 12 टांके। बताया जाता है कि क्रिसमस सेलिब्रेशन की थैंक्स गिविंग पार्टी के बाद बराक ओबामा उस वक़्त घायल हो गए, जब वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ बास्केटबॉल खेल रहे थे। ह्वाइट हाउस की प्रेस रिलीज़ के अनुसार खिलाड़ियों में किसी की कुहनी से ओबामा के होठों में चोट लग गई, जिसके चलते उन्हे 12 टांके लगवाने पड़े।

ठाकरे ने साधा राहुल पर निशाना

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की नजर में बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार का कारण राहुल गांधी हैं। शिवसेना के मुख्यपत्र सामना में बाल ठाकरे ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि जिस राहुल गांधी के बलबूते कांग्रेसी सत्ता भोगने का सपना देख रही थी, बिहार की जनता ने उन्हीं सपनों को पूरी तरह से कब्र में गाड़ दिया है। ऐसे में कब्र से निकले सिर पर प्रधानमंत्री का ताज कैसे बैठेगा।
राजनीति कभी एक मिशन हुआ करती थी, लोग इसे समाज सेवा भी कहते थे. नेता को जनता सिर अखो पर बिठाती थी. अब आपको नहीं लगता कि समय बदल रहा है. अब ईमानदार नेता खोजने पर भी नहीं मिल रहे है. अब तो ये भी देखना पड़ता है कि कोन ईमानदार और कोन बेईमान नेता है. कभी ईमानदार नेता कि लोग चोपाल/पंचायत घर पर मिशाल दिया करते थे. समय ने करवट ली है तो चर्चा बेईमान नेताओ कि होती है, उन्हे बहादुरी के तमगे नहीं, बल्कि बुरी से बुरी मिसाल उनके बारे मे दी जाती है. हालत ये पैदा हो गए है क़ि ईमानदार नेताओ पर भी उगली उठने लगी है. दरअसल, घोटाले ओर बेईमानी तो मानो नेताजी के खून मे समां गई है, तभी तो एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे है. घोटाले सामने आते, जाच होती है, फिर फाइल ठंडे बस्ते मे ड़ाल दी जाती है. यही सब राजनीति मे चल रहा है. वर्तमान मे सुर्खियो मे छाये घोटाले पहली मर्तबा नही हुए, बल्कि बहुत से ऐसे घोटाले है, जिनकी फाइल ही बंद कर दी गई. कार्रवाई एक भी नेता के खिलाफ नहीं हुई है. मै आपके सामने कुछ घोटाले फोकस कर रहा हू. ये आपको याद दिलाने के लिए बेहद जरुरी है. सबसे पहले आजादी के बाद वर्ष १९४९ मे ज

इंदिरा सदी की नौवीं शक्तिशाली महिला

देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को टाइम्स मैगज़ीन ने सदी की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में जगह दी है। इंदिरा गांधी को टाइम मैगज़ीन ने 25 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में नौंवा स्थान दिया है। वहीं इस लिस्ट में मदर टेरेसा को 22वां स्थान दिया गया है। मैगजीन के मुताबिक, इंदिरा गांधी के शासन काल के दौरान देश ने आर्थिक मंदी, सूखा और भ्रष्टाचार का दौर देखा, तो वहीं उन्हीं के शासनकाल में देश ने पहला परमाणु परीक्षण किया। पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ युद्व हुआ और उन्हीं के दिशा निर्देश में एक नये देश बांग्लादेश का निर्माण हुआ। इस लिस्ट में इस सूची में सबसे पहला नाम है अमेरिकी महिला जेन एडम्स का है, जिन्होंने महिलाओं के वोट देने के अधिकार की वकालत की थी। साथ ही, अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को छठें स्थान पर जगह दी गई है।

सेंसेक्स में गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में आज फ्लैट कारोबार देखा गया। सेंसेक्स जहां गिरावट पर बंद हुआ वहीं निफ्टी बढ़त पर बंद हुआ। सेंसेक्स जहां दस अंकों की गिरावट के साथ बीस हजार 345 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी एक अंक चढ़कर छह हजार 119 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार पर रिजर्व बैंक के क्रेडिट पॉलिसी का भी असर देखा गया। कारोबार के दौरान ACC, लारसेन, विप्रो, टाटा स्टील और ITC के शेयर में अच्छी तेजी देखी गई। हालांकि DLF, सिपला, रिलायंस, भारती एयरटेल और टाटा मोटर्स के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा रियल्टी सेक्टर करीब ढ़ाई परसेंट लुढ़क गया।

नोएडा की ऊंची इमारतों में रहना खतरनाक

दिल्ली से सटे नोएडा में बन रही ऊंची- ऊंची इमारतों में रहना खतरनाक भी हो सकता है। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट ने खुलासा किया है कि नोएडा की एक तिहाई इमारतों को भूकंपरोधी नहीं बनाया गया है। इसका पता लगाने के लिए एक सर्वे कराया गया था। अगर रिक्टर स्केल पर 7 से ज़्यादा का भूकंप आता है, तो नोएडा में जान माल का भारी खतरा हो सकता है। नोएडा अथॉरिटी की ओर से कराई गई एक रिसर्च में पता लगा है कि यहां के 30 फीसदी मकान भूकंप के लिहाज से सुरक्षित नहीं है। आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा को भूकंप के लिहाज से हाई रिस्क जोन में रखा गया है। बावजूद इसके बड़ी संख्या में बिल्डर भूकंप के खतरे के हिसाब से इमारतें तैयार नहीं कर रहे हैं। डिजास्टर मैनेजमेंट की जांच में यह भी साफ हुआ है कि अगर इन इलाकों में भूंकप आती है, तो जान माल का भारी नुकसान हो सकता है। नोएडा अथॉरिटी को खुद पता है कि बिल्डर कितनी बड़ी गड़बड़ी कर रहे हैं। इसके बाद भी अभी तक ऐसे बिल्डरों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में घर खरीदनेवालों को खुद ही इसकी पड़ताल करनी चाहिए कि बिल्डर ने भूकंपरोधी सर्टिफिकेट हासिल क

आसान नहीं तिकड़ी के तिलिस्म को तोड़ना

टीम इंडिया के तीन जाबांज पर एक बार फिर रहेगी जिम्मेदारी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने की। सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की भारतीय मध्यक्रम की तिलस्मी त्रिमूर्ति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है और चार नवंबर से अहमदाबाद में शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ में कीवियों के लिए इन तीनों से पार पाना आसान नहीं होगा। न्यूजीलैंड के लिए भारत को भारतीय सरजमीं पर हराना कभी आसान नहीं रहा है और जहां तक तेंदुलकर, द्रविड़ व लक्ष्मण का सवाल है तो उन्होंने कीवियों के खिलाफ स्वदेश और विदेश दोनों स्थानों पर खूब रन बटोरे हैं। सबसे पहले बात रिकार्डों के बादशाह सचिन रमेश तेंदुलकर का मास्टर के नाम पर तो इन दोनों टीमों के बीच सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड भी है। तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक 19 टेस्ट मैच की 32 पारियों में 52.07 की औसत से 1406 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक भी शामिल हैं। जिसमें उनका बेस्ट रहा 217 रन का। इस तिकड़ी के दूसरे खिलाड़ी है ‘द वॉल भी सचिन से किसी भी मायने में पीछे नहीं हैं। टीम इंडिया के श्रीमान भरोसेमंद ने कीवि

थाने में युवक की मौत

दिल्ली के विजय विहार थाने में 25 साल के एक युवक की मौत से हड़कंप मच गया है। आरोप है कि पुलिस की पिटाई की वजह से विकास की मौत हुई, जबकि पुलिस मामले को खुदकुशी करार देने में जुटी है। इलाके के लोगों का कहना है कि विकास का इलाके के एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है, लेकिन महिला के पति को जब इस प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला दोनों के बीच जमकर कहा सुनी हुई और पुलिस विकास को थाने ले आई। चश्मदीदों के मुताबिक पुलिस ने विकास की बेरहमी से पिटाई की और इससे उसकी मौत हो गई, लेकिन पुलिस विकास की मौत को खुदकुशी करार दे रही है

लुटेरों का खौफ

पश्चिम बंगाल के काकिनाड़ा इलाके में बीती रात 20 से अधिक हथिराबंदों लुटेरों ने लूट के एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात से इलाके के लोगों में खौफ है। लुटेरों ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब राजेन्द्र सिंह सपरिवार सो रहे थे। तभी अचानक नकाबपोश लुटेरे घर में घुस आए और लूटपाट शुरू कर दी। परिवार के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो लुटेरों ने सभी लोगों के हाथ-पांव बांध दिए और उनकी जमकर पिटाई की। लुटेरों ने नकदी और जेवरात समेत 5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।

दहेज के दानव

सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद दहेज हत्या और खुदकुशी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। ठाणे में एक 19 साल की एक नवविवाहिता ने दहेज के लालची ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली। इन्होंने अपने हैसियत से अधिक दहेज और शादी में खर्च कर अपने लाडली के हाथ पीले किए थे, लेकिन अभी दीपाली के हाथ के मेहंदी का रंग उतरा भी नहीं था कि उसने खुदकुशी कर ली। दीपाली के घरवालों ने 17 जून को बड़े ही अरमान से उसकी शादी योगेश से की थी, लेकिन शादी के बाद से ही इसके ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। परेशान होकर दीपाली अपने मायके आ गई। रविवार को दीपाली का पति योगेश उसके घर आया और दो लाख रुपये की मांग करते हुए छोड़ने की धमकी देने लगा, जिससे परेशान होकर उसने खुदकुशी कर ली। दीपाली के घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने योगेश और उसके परिवार वालों के खिलाफ दहेज और खुदकुशी के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है। दीपाली और योगेश ने घर वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था, लेकिन शायद योगेश के प्यार में लालच की पर्तें चढ़ीं हुईं थी। अगर ऐसा ना होता, तो मुम

चौथे चरण में 51% वोटिंग

बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से चौथे चरण में 8 जिलों की 42 सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। चौथे दौर में 568 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना था जिसमें 58 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। इस दौर में एक तरफ बाहुबलियों की किस्मत दांव पर थी तो दूसरी तरफ नक्सलियों का खौफ भी देखने को मिल रहा था। पटना में एक तरफ लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी अपनी बेटी के साथ में वोट डालने पहुंचे तो अपने साथ सुरक्षाकर्मियों को बूथ के अंदर ले जाने पर खबरों की सुर्खियां भी बन गए। और आचार संहिता के उल्लंघन करने पर लालू के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया। नीतीश ने लालू पर कानून तोड़ने की आदत होने का इल्जाम भी लगाया। इसके अलावा प्रदेश के 42 विधानसभा सीटों में से नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों के खौफ को दरकिनार करते हुए लोगों ने वोटिंग में हिस्सा भी लिया। खासतौर पर लखीसराय इलाके में नक्सलियों ने वोट बहिष्कार का जो ऐलान किया था उसे न मानते हुए स्थानीय लोगों ने लोकतंत्र के इस पर्व में खुलकर शिरकत की। हालांकि चुनाव आयोग की सख्ती के चलते कुछ इलाकों में मतदाता अपने

सोनिया के निशाने पर संघ

दिल्ली में आज से कांग्रेस का महाधिवेशन शुरू हो गया। लगातार चौथी बार पार्टी अध्यक्ष चुने जाने के बाद अपने भाषण में सोनिया ने विपक्षी दलों पर हमला बोला, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अपने पूरे भाषण में सोनिया ने मुंबई के आदर्श सोसाइटी घोटाले के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा। इसी मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण आलाकमान को अपने इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं। इसी तरह सोनिया ने हाल ही में हुए कॉमनवेल्थ घोटाले पर भी बोलने से परहेज किया। खचाखच भरे हुए तालकटोरा स्टेडियम में आत्मविश्वास से भरी हुई सोनिया गांधी ने सबसे जोरदार हमला किया बीजेपी और आरएसएस पर। अजमेर ब्लास्ट में आरएसएस नेताओं का नाम सामने आने को लेकर उन्होंने कहा कि इससे संघ का असली चेहरा सबसे सामने आ गया। अयोध्या के विवादित ढांचे गिराने को उन्होंने आपराधिक घटना करार दिया। सोनिया गांधी ने अपने भाषण में नरेगा, ऊंची विकास दर, शिक्षा का अधिकार, महिला आरक्षण जैसी तमाम उपलब्धियां गिनाई, लेकिन आदर्श सोसाइटी घोटाला और कॉमनवेल्थ घोटाले का जिक्र तक नहीं किया। सोनिया ने माना कि जम्मू-कश्मीर सरकार के लिए एक राजनीतिक चु