Skip to main content

Posts

Showing posts from 2020

सर्द मौसम में बढ़ा वेस्ट का राजनीतिक तापमान

दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर शर्द माहौल में किसानों का बाइस दिन से चल रहे धरने ने अचानक शर्द ऋतु में राजनीति का तापमान बढ़ा दिया है। किसान बेल्ट वेस्ट यूपी में शीतलहर चल रही है, लेकिन ठिठुरन भरे इस  मौसम में राजनीतिक पारा चढ़ गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब पांच दिन के भीतर मेरठ व बरेली में दो बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों की सभा कर चुके हैं, वहीं केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी किसानों की नब्ज टटोलने के लिए पहुंच गई। कडाके की ठंड के बीच अचानक भाजपा को किसानों की याद सताने लगी है। दरसअल, जिस तरह से किसान राजनीति हाशिये पर पहुंच गई थी, दिल्ली में चल रहे किसानों के धरने ने सत्ता का रुख फिर से किसानों की तरफ कर दिया है। वेस्ट यूपी में किसान बड़ी ताकत है। यहां पर गन्ने की राजनीति रही है, लेकिन भाकियू ने दिल्ली के धरने में भागीदारी कर भाजपा की नींद उठा दी है। कृषि बिल को लेकर देश भर का किसान एकजुट हो रहा है। इसमें दो राय नहीं है। किसानों की एकजुटता ने भाजपा शीर्ष नेताओं को दुविधा में डाल दिया है। क्योंकि भाजपा नेताओं ने अब रणनीति यह बनाई है कि कृषि बिल के मुद्दे पर किसानों को बांट दिया ज

घर में घुसकर किसान की गोली मारकर हत्या

 मेरठ के किनौनी गांव में एक अधेड़ किसान की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की घटना को उसके ही घर में घुसकर अंजाम दिया। हत्या करने के बाद हमलावर आराम से फरार हो गए। वहीं, दूसरी ओर गांव में देर रात हत्या सनसनी फैल गई। किसान अविवाहित बताया गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ये सनसनीखेज वारदात शुक्रवार की देर रात किनौनी गांव की है।  50 वर्षीय किसान रणवीर उर्फ रन्नू पुत्र जग्गू मकान के बरामदे में सोया हुआ था। रात के लगभग तीन बजे अज्ञात हमलावर दीवार फांदकर मकान में घुसे और किसान की गोली मारकर हत्या कर आराम से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर अन्य परिजन में पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो किसान का लहूलुहान शव औंधे मुंह जमीन पर पड़ा हुआ था। हत्या की वारदात की सूचना पाकर गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। बाद में परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच पड़ताल करके पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है। उन्होंने बताया

दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

मेरठ की ब्रहमपुरी पुलिस ने मेरठ, गाजियाबाद और दिल्ली में करीब बारह सौ वाहन चोरी करने वाले 25 हजार के दो ईनामी बदमाशों को बिजली बंबा बाइपास पर हुई पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। बदमाशों व पुलिस की आमने-सामने चली गोली में दो बदमाश घायल हुए हैं। मौके से दो बदमाश भाग निकले। मेरठ की ब्रहमपुरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिजली बम्बा बाइपास पर वाहन चोरो के गिरोह की घेराबन्दी की गई । पुलिस द्वारा ग्रे कलर की स्विफ्ट गाडी को रोकने का इशारा किया गया, तो कार में सवार बदमाशों ने जान से मारने की नियत से फायर कर दिया । पुलिस की जबावी फायरिंग में दो बदमाश घायल व गिरफ्तार तथा 3 बदमाश फायरिंग करते हुये अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल हो गये । इंस्पेक्टर सुभाष अत्री ने बताया कि दोनों बदमाश शातिर किस्म के वाहन चोर हैं। जिनका मेरठ तथा गाजियाबाद व दिल्ली आदि स्थानों पर लंबा अपराधिक इतिहास है । दोनो बदमाश मेरठ के थाना ब्रहमपुरी व थाना नौचंदी से वांछित हैं । गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि मेरठ व अन्य जनपदों से लगभग 1200 से 1300 के करीब गाडियां चोरी कर चुके है । उन्होंने बताया कि घा

एसटीएफ व बड़ौत पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़

बड़ौत से करीब दो साल पहले स्कॉर्पियो लूट व चालक की हत्या कर उसके शव को शामली जिले के एलम कस्बे में फेंकने के मामले में शामिल फरार चल रहे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वह हरीश गैंग का सदस्य है। पुलिस ने उस पर 25000 रुपये के इनाम की घोषणा कर रखी थी। इनामी बदमाश को एसटीएफ मेरठ व बड़ौत पुलिस ने मंडी बाइपास के पास घेर लिया।  मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एसओ बड़ौत ने बताया कि उसकी जांघ में गोली लगी थी। वह भाग नहीं पाया था। यह मुठभेड़ गुरुवार की देर रात्रि में हुई। मुजफ्फरनगर के भोरा कला थाना क्षेत्र के सिसौली निवासी राहुल पुत्र राजकुमार को पुलिस ने नगर में बिनौली रोड पुलिस चौकी व गुराना रोड मंडी के बीच मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। इस संबंध में बड़ौत एसओ अजय शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बड़ौत थाने से वांछित चल रहे हत्या व लूट के एक मामले में शामिल रहे बदमाश सिसौली निवासी राहुल मेरठ से बड़ौत की ओर आ रहा है। एसटीएफ की टीम उसके पीछे लगी हुई थी। उन्हें सूचना दी गई तो उसे मंडी बाईपास पर घेर लिया। उसने पुलिस पर फायरिंग की। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। फायरिंग में बदमा

मेरठ पुलिस का एक चेहरा यह भी

यूपी पुलिस का एक चेहरा यह भी है। मेरठ के ट्रांसपोर्ट नगर में पुलिस उत्पीड़न से त्रस्त एक टैंपों यूनियन के प्रधान ने आत्मदाह कर लिया। अश्वनी लोधी का सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो दिल्ली के हॉस्पिटल का है, जब वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा था। यह वीडियो अश्वनी के परिजनों ने वायरल किया है, जिसमें अश्वनी ने कहा कि टीपी नगर थाने का दारोगा राजू पुनिया उससे दस हजार रुपये प्रति माह अवैध वसूली करता था। इस अवैध वसूली को बढ़ाने के लिए लगातार दबाव बना रहा था। नहीं बढ़ाने पर दारोगा ने उसको जिंदा जला दिया। उसके आत्मदाह करने की घटना के लिए पूरी तरह से दारोगा राजू पुनिया पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया है। इस वायरल वीडियो से यह साफ हो गया है कि मृत्यु से पहले अश्वनी लोधी ने जो बयान दिये है, उसमें दारोगा को ही जिम्मेदार ठहराया है। दारोगा उसका लगातार उत्पीड़न कर रहा था, जिसके बाद ही विभत्स घटनाक्रम सामने आया है। यह पूरी घटना दिल दहला देने वाली है। अब इसकी जांच पड़ताल होनी चाहिए कि आग पुलिस ने लगाई या फिर अश्वनी ने खुद लगाई थी। क्योंकि अश्वनी वायरल वीडियो में कह रहा है कि दारोगा ने आग लगाई। यह उसका म