Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2019

मुआवजे पर ठनी रार, प्रशासन व किसान आमने-सामने

मेरठ के शताब्दीनगर की 600 एकड़ जमीन के मुआवजे को लेकर किसानों व प्रशासन में ‘रार’ बढ़ गई है। मुआवजे के मुद्दे को लेकर प्रशासन व किसान आमने-सामने आ गए हैं। प्रशासनिक अफसर व किसान शनिवार को बचत भवन में एक प्लेटफॉर्म पर बैठे, जिसमें डीएम अनिल ढींगरा ने दो टूक कह दिया कि किसानों को नई नीति के तहत मुआवजा प्रशासन नहीं देगा, वहीं किसानों ने भी एमडीए को जमीन हैंडओवर करने से साफ इनकार कर दिया है। इस तरह से प्रशासन व किसानों के बीच टकराव बनना तय है। उधर, शताब्दीनगर के सेक्टर-छह में आमरण-अनशन पर बैठे भाकियू नेता विजयपाल घोपला के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। शनिवार को उनका चिकित्सा परीक्षण भी हुआ, जिसमें उनका दो किलो वजन गिरा है। शताब्दीनगर की 600 एकड़ जमीन को लेकर लंबे समय से प्रशासन व किसानों के बीच विवाद चला आ रहा है। किसानों ने 600 एकड़ जमीन पर कब्जा कर रखा है तथा किसान इस जमीन पर खेती कर रहे हैं। इस जमीन पर कब्जा लेने के लिए एमडीए की टीम शुक्रवार को शताब्दीनगर पहुंची थी। पुलिस की मौजूदगी में एमडीए की टीम को किसानों ने दौड़ा लिया था तथा जेसीबी मशीन व टैÑक्टरों में तोड़फोड़ कर दी

शराब तस्करों को क्लीन चिट क्यों दी?

वेस्ट यूपी में मेरठ जनपद धड़ाधड़ हो रहे अपराधियों के एनकाउंटर से खासा सुर्खियों में है। पुलिस की छवि किसी दबंग से कम नहीं दिख रही है, लेकिन पुलिस का दबंग वाला ही चेहरा नहीं, बल्कि एक ऐसा चेहरा भी आपके सामने हम ला रहे हैं, जिसमें पुलिस थाना स्तर पर क्या-क्या खेल करती हैं? शराब तस्करों को सिखचो के पीछे होना चाहिए था, मगर पुलिस की मेहरबानियों के चलते शराब तस्करों को किस तरह से पुलिस बचा रही है। उसको हम आपके सामने सार्वजनिक कर रहे हैं। इनामी बदमाशों को पुलिस टारगेट कर रही है, मगर कुछ खास अपराधियों पर मेहरबान क्यों हैं? इसकी हमने छानबीन की, जिसके बाद जो तथ्य सामने आये, वे चौकाने वाले थे। मेरठ जनपद के पल्लवपुरम व कंकरखेड़ा थाने में शराब माफिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने तफ्तीश में ऐसा खेल किया कि शराब माफिया को ही क्लीन चिट दे डाली? पुलिस ने ऐसा क्यों किया? यह बड़ा सवाल है। ये मामले आला पुलिस अफसरों से छुपाये गए और थाना स्तर पर पुलिस ने इसमें बड़ा खेल कर दिया। पल्लवपुरम व कंकरखेड़ा थाना पुलिस इन मामलों में कटघरे में खड़ी हो गई है। पल्लवपुरम थाने में 27 अपै्रल 2019 को 147,148,