Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2022

51 हजार के नकली नोटों के साथ तीन गिरफ्तार

लालकुर्ती क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे थे आरोपी नकली नोट बनाने वाले उपकरण बरामद मेरठ  लालकुर्ती पुलिस ने नकली नोटों की खेप के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी लालकुर्ती क्षेत्र में किराए का मकान लेकर नकली नोट की छपाई कर वेस्ट यूपी के कई जनपदों में चला रहे थे। थाने में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि तीनों आरोपी पिछले काफी दिनों से लाल कुर्ती थाना क्षेत्र में मकान किराए पर लेकर नकली नोट की छपाई कर रहे थे। तीनों के कब्जे से 80 हजार के नकली नोट और नोट छापने के उपकरण भी बरामद किए हैं।  पुलिस की छापामारी के दौरान उनके दो साथी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस पूछताछ में बताया कि पिछले काफी दिनों से वेस्ट यूपी के कई जनपदों में नकली नोट की छपाई करे थे। बताया जाता है कि कई लाख रुपए के नकली नोट मेरठ और आसपास के जनपदों में खपा चुके हैं। पुलिस फरार चल रहे दो आरोपियों की तलाश में है।  पुलिस ने आरोपियों की पहचान प्रथम सोम पुत्र मूलचंद निवासी भमौरी थाना सरधना, निखिल शर्मा पुत्र योगेश शर्मा निवासी ग्राम नरपत की बिराल थाना बुढ़ाना जिला मुजफ्फ

एमएलसी का चुनाव और जयंत का मेरठ आगमन

  शगुन फार्म हाउस में सपा-रालोद नेताओं की मीटिंग लेेंगे रालोद सुप्रीमो जयंत सिंह  मेरठ-गाजियाबाद एमएलसी का चुनाव रालोद और भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया हैं। गुरुवार को जयंत चौधरी मेरठ आएंगे। एमएलसी चुनाव की रणनीति बनाने के लिए सपा-रालोद गठबंधन के तमाम नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। इसमें तय किया जाएगा कि एमएलसी चुनाव के लिए कौन क्या जिम्मेदारी संभालेगा। क्योंकि अब तक गठबंधन के नेताओं में भी इस चुनाव को लेकर एकजुटता दिखाई नहीं दे रही हैं। जयंत चौधरी भी नहीं चाहते है कि जो जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में मेरठ में हुआ, उसकी फिर से एमएलसी के चुनाव में पुनरावृत्ति हो। यही वजह है कि जयंत चौधरी गुरुवार की दोपहर 1 बजे कंकरखेड़ा स्थित शगुन फार्म हाउस पर पहुंचेंगे, जहां पर सपा-रालोद नेताओं की मीटिंग लेंगे। इसके बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करेंगे। इस मीटिंग में मेरठ, बागपत, हापुड़ और गाजियाबाद के सपा-रालोद नेताओं को बुलाया गया हैं, ताकि चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाए। इस चुनाव को रालोद ने प्रतिष्ठा से जोड़ लिया है।  चन्द्रशेखर ने की जयंत से मुलाकात   रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी

मेरठ में भाजपा हाफ, गठबंधन ने बाजी मारी

  गठबंधन ने चार, भाजपा को मिली तीन सीट  भले ही यूपी में फिर से भाजपा ने परचम लहराया, मगर मेरठ में इस बार भाजपा पहले से हाफ हो गई। इस बार यहां गठबंधन ने बाजी मारी और सात में से चार सीटों पर कब्जा जमाया हैं। गठबंधन ने सिवालखास, सरधना और किठौर सीट अबकी बार भाजपा से छीन ली हैं, जबकि शहर सीट पर साइकिल लगातार दूसरी बार सरपट दौड़ी और रफीक अंसारी ने बड़ी जीत दर्ज की,  वहीं भाजपा ने अपनी परंपरागत सीट मेरठ कैंट , मेरठ दक्षिण व हस्तिनापुर पर जीत दर्ज की हैं। किठौर विधानसभा सीट पर सपा के शाहिद मंजूर ने चौथी बार जीतकर चौथी बार विधानसभा पहुंचे हैं। मेरठ कैंट से अमित अग्रवाल ने लंबे सियासी वनवास के बाद जीत दर्ज की हैं। हस्तिनापुर सुरक्षित सीट पर राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने लगातार दूसरी बार जीत के इतिहास की बराबरी की हैं। सिवालखास सीट रालोद ने भाजपा से छीन ली और इस बार यहां पूर्व में सपा विधायक रहे गुलाम मोहम्मद नल चलाने में सफल रहे हैं। सरधना विधानसभा में भाजपा के कद्दावर नेता संगीत सोम के विजयी  रथ को सपा के अतुल प्रधान ने रोक दिया। संगीत सोम यहां अपनी हैट्रिक लगाने से वंचित रह गए, वहीं मेरठ दक्षिण सीट

लापरवाही की बर्निंग ट्रेन...

मेरठ के दौराला स्टेशन पर बर्निंग ट्रेन बन गई। आखिर क्यों ? इसके पीछे बड़ी लापरवाही सामने आ रही हैं। ट्रेन की सही समय पर चेकिंग नहीं हुई, जिसके चलते ट्रेन आग के मुहाने पर आकर खड़ी हो गई। ये यक्ष प्रश्न विभाग के सामने खड़ा हो गया हैं। इसको लेकर रेल विभाग के आला अफसरों की प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह तथ्य सामने आया है कि ट्रेन की बोगी में सहारनपुर से ही आग लगी थी। लापरवाही सहारनपुर से हुई, जो एक बड़े हादसे में तब्दील हो गई। गैटमैन इस्लाम ने सतर्कता नहीं दिखाई होती तो पांच सौ लोगों की जान जा सकती थी, जो रेल विभाग के माथे पर बड़ा कलंक लग गया होता। अब बड़ा सवाल ये है कि लापरवाही करने वाले सहारनपुर के स्टाफ पर क्या कार्रवाई की जाएगी? जब ट्रेन सहारनपुर में थी, तब आग लग चुकी थी, लेकिन आग छोटे स्तर पर थी। इसके बाद आग बढ़ती चली गई, जिसके बाद सकौती स्टेशन पर आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके बाद ट्रेन को दौराला स्टेशन पर खड़ा किया गया। आग लगने के कई कारणों की जांच पड़ताल की जा रही हैं। विभाग के आला अफसर इसकी जांच पड़ताल में जुटे हैं। आग से क्षतिग्रस्त हुई ट्रेन की बोगियों को दौराला स्टेशन पर ही एक तरफ खड़ा करा द

महाशिवरात्रि पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़...

महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की मेरठ के प्राचीन औघड़नाथ मंदिर और बागपत के पुरामहादेव मंदिर में सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । श्रद्धालुओं ने बाबा औघड़नाथ पर जलाभिषेक कर शांति सद्भाव की प्रार्थनाए की गई । महिला श्रद्धालु सुबह से ही औघड़नाथ और पुरामहादेव मंदिर पर कतार में लग गई थी । औघड़नाथ मंदिर का इतिहास भी बेहद प्राचीन है और पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस प्राचीन औघड़नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की थी । इस मंदिर की भव्यता को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशंसा की थी तथा कहा था कि यह उनका सौभाग्य है कि औघड़नाथ मंदिर में उन्हें पूजा करने का मौका मिला ।इसी तरह से बागपत के बलेनी में स्थित पुरा महादेव मंदिर का भी इतिहास बेहद प्राचीन है ।कहा जाता है कि भगवान परशुराम ने पुरा महादेव मंदिर की स्थापना की थी तथा वहीं पर लंबे समय तक तप किया था । इसी वजह से पुरा महादेव मंदिर भी देशभर में ही नहीं, बल्कि दुनिया में वह विशेष महत्व रखता है ।मेरठ के औघड़नाथ मंदिर और बागपत के बालैनी पुरामहादेव मंदिर दोनों में ही दूर-दराज से लोग दर्शन करने और मनोकामना पूरी करने के लिए आते