Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2011

बस खाई में गिरी, 22 की मौत

बस खाई में गिरी नए साल पर मसूरी घूम कर वापिस लौट रहे व्यापारी और उनके परिवारवालों ने शायद यह सोचा भी नहीं होगा की ये सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर होगा। देहरादून के कुठाड गेट के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में व्यापारियों से भरी बस खाई में गिर गई। हादसा इतना भंयकर था कि बस में सवार 22 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए। मरने वालों में 7 महिलाएं और 6 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं इस हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी अफसोस का इजहार किया है। दरअसल ये हादसा तब हुआ जब ड्राइवर ने बस पर से अपना नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी। हादसे में मारे गए सभी लोग हरिद्वार के हैं। वहीं घायल 18 लोगों को देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमे 2 की हालत काफी गंभीर है। मुख्यमंत्री निशंक ने हादसे की जांच के आदेश देते हुए मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। नए साल पर बेशक ये लोग अपने लिए खुशियां के यादगार लमहे बटोरने गए थे, लेकिन उन्हें ये नहीं मालूम था कि ये लम्हे उनकी जिंदगी के आखिरी लम्हे होंगे।

9 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

दिल्ली सरकार ने कड़कड़ाती ठंड की वजह से पब्लिक, नगर निगम, दिल्ली सरकार, एनडीएमसी और दिल्ली छावनी बोर्ड द्वारा संचालित सभी स्कूलों को 9 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों से कहा है कि सरकार के आदेशों का पूरी तरह पालन किया जाए। दिल्ली के शिक्षा मंत्री अरविंदर सिंह लवली के मुताबिक केंद्रीय विद्यालयों में पांचवीं क्लास के स्टूडेट्स की 9 जनवरी तक छुट्टी रहेगी, जबकि सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी क्लासों के बच्चों की परीक्षाएं तय शेड्यूल के मुताबिक ही होंगी। केंद्रीय विद्यालय दिल्ली रीजन के असिस्टेंट कमिश्नर वी. के. श्रीवास्तव ने बताया कि स्टूडेंट्स की मॉर्निंग असेंबली बंद कर दी गई है और बच्चों को ग्राउंड में नहीं जाना पड़ेगा। उनका कहना है कि चूंकि एग्जाम पहले से तय थे, इसलिए उनका शेड्यूल नहीं बदला गया है।