Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2019

50 करोड़ का मालिक है सॉल्वर गैंग का सरगना अरविन्द राणा

सॉल्वर गैंग का जन्म डेढ़ दशक पहले उत्तर प्रदेश के बड़ौत(बागपत) कस्बे में हुआ था। बड़ौत की खत्री गढ़ी में अरविन्द राणा नामक युवक कोचिंग सेंटर चलता था,वहीं से अरविन्द ने पहले परीक्षा के पेपर आउट कराये, फिर इसके बाद सॉल्वर को परीक्षा में बैठाया गया। इलेक्ट्रिक तकनीक भी इसमें प्रयोग की। इस तरह से देखते ही देखते अरविन्द राणा सॉल्वर गैंग का सरगना बन गया। देश भर में उसने बड़ा रैकेट तैयार कर लिया। बिहार, यूपी, हरियाणा, केन्द्र सरकार की परीक्षाएं हो, सभी में इस गिरोह ने घुसपैठ कर ली। इस गिरोह के पचास से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी पुलिस कर चुकी है। कई आॅफिसर पद पर कार्यरत होने के बाद भी इस गिरोह को संचालित कर रहे थे, जिसमें पिछले दिनों बागपत के बाजिदपुर में कस्टम विभाग के ए-क्लास के आॅफिसर को भी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। गिरोह व्यापक स्तर पर सरकारी जॉब दिलाने में पकड़ बनाता चला गया। गिरोह सरगना अरविन्द राणा के खिलाफ चालीस से ज्यादा मुकदमें दर्ज है, मगर उसको पुलिस डेढ़ दशक बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी। अरविन्द ने पुलिस विभाग में भी बड़ी तादाद में दारोगा व सिपाही भर्ती कराये है, जिनसे गहरी घुसपैठ बनी हुई

आवश्यकता फ्लाई ओवर की, बन रही रोटरी

मेरठ विकास प्राधिकरण(एमडीए) ने हापुड़ स्टैंड चौराहे पर रोटरी बनाने का निर्णय लिया है। इसका प्लान यूएमटीसी से बनवा लिया गया है। जल्द ही रोटरी के निर्माण का कार्य चालू कर दिया जाएगा। गौरतलब बात यह भी है कि हापुड़ स्टैंड चौराहे पर वर्तमान में रोटरी की नहीं, बल्कि फ्लाई ओवर बनाने की आवश्यकता है। क्योंकि जो सर्वे हुआ है, उसमें यह बात सामने आई है कि यहां पर ट्रैफिक ज्यादा है, जिसके चलते रोटरी कामयाब होगी, इस विभागीय अफसरों को भी शंका है। आला अफसर रोटरी बनाकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं, लेकिन यह भी विचारनीय प्रश्न है कि मेरठ विकास प्राधिकरण के पास रोटरी से ज्यादा खर्च करने को बजट भी नहीं है। बजट होता तो फिर फ्लाई ओवर ही बनाया जाता। हापुड़ रोड का एनएचएआई ने चौड़ीकरण व निर्माण तो कर दिया,मगर शहर की एंट्री प्वांइट पर ध्यान नहीं दिया। एनएचएआई की जिम्मेदारी बनती है कि शहर के पार्ट पर भी फ्लाई ओवर का भी निर्माण कराये? बरहाल कुछ भी हो फिलहाल शहर की जनता को रोटरी से ही काम चलाना पड़ेगा। यह भी महत्वपूर्ण है कि रोटरी बनने के बाद जाम नहीं लगेगा, ऐसी संभावनाएं कम है। क्योंकि जिस तरह से सर्वे में यह