Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2020

घर में घुसकर किसान की गोली मारकर हत्या

 मेरठ के किनौनी गांव में एक अधेड़ किसान की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की घटना को उसके ही घर में घुसकर अंजाम दिया। हत्या करने के बाद हमलावर आराम से फरार हो गए। वहीं, दूसरी ओर गांव में देर रात हत्या सनसनी फैल गई। किसान अविवाहित बताया गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ये सनसनीखेज वारदात शुक्रवार की देर रात किनौनी गांव की है।  50 वर्षीय किसान रणवीर उर्फ रन्नू पुत्र जग्गू मकान के बरामदे में सोया हुआ था। रात के लगभग तीन बजे अज्ञात हमलावर दीवार फांदकर मकान में घुसे और किसान की गोली मारकर हत्या कर आराम से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर अन्य परिजन में पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो किसान का लहूलुहान शव औंधे मुंह जमीन पर पड़ा हुआ था। हत्या की वारदात की सूचना पाकर गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। बाद में परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच पड़ताल करके पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है। उन्होंने बताया

दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

मेरठ की ब्रहमपुरी पुलिस ने मेरठ, गाजियाबाद और दिल्ली में करीब बारह सौ वाहन चोरी करने वाले 25 हजार के दो ईनामी बदमाशों को बिजली बंबा बाइपास पर हुई पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। बदमाशों व पुलिस की आमने-सामने चली गोली में दो बदमाश घायल हुए हैं। मौके से दो बदमाश भाग निकले। मेरठ की ब्रहमपुरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिजली बम्बा बाइपास पर वाहन चोरो के गिरोह की घेराबन्दी की गई । पुलिस द्वारा ग्रे कलर की स्विफ्ट गाडी को रोकने का इशारा किया गया, तो कार में सवार बदमाशों ने जान से मारने की नियत से फायर कर दिया । पुलिस की जबावी फायरिंग में दो बदमाश घायल व गिरफ्तार तथा 3 बदमाश फायरिंग करते हुये अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल हो गये । इंस्पेक्टर सुभाष अत्री ने बताया कि दोनों बदमाश शातिर किस्म के वाहन चोर हैं। जिनका मेरठ तथा गाजियाबाद व दिल्ली आदि स्थानों पर लंबा अपराधिक इतिहास है । दोनो बदमाश मेरठ के थाना ब्रहमपुरी व थाना नौचंदी से वांछित हैं । गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि मेरठ व अन्य जनपदों से लगभग 1200 से 1300 के करीब गाडियां चोरी कर चुके है । उन्होंने बताया कि घा