Skip to main content

Posts

Showing posts from 2017

बुंदेलखंड का सच

बुं देलखंड का सच इतना भयावह है कि आप सुनकर चौक जाएंगे। यहां पड़ रहे सूखे से लोग हलकान है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं। घरों में शादी करने के लिए बेटी जवान बैठी है, लेकिन आर्थिक तंगी यहां के लोगों के लिए मौत का दरवाजा खोल रही है। उनके सामने आत्महत्या करने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं हैं।   राज्यसभा में उठा मामला सपा के एक सदस्य ने बुंदेलखंड में लगातार पड रहे सूखे के कारण किसानों को हो रही परेशानी के साथ ही क्षेत्र के पिछड़ेपन का मुद्दा राज्यसभा में उठाया और वहां के विकास के लिए 50 हजार करोड रूपए के विशेष पैकेज की मांगा है। ये मुद्दा उठाने वाले  सपा के विशम्भर प्रसाद निषाद है, जिन्होंने  एक निजी संकल्प पेश करते हुए कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में लगातार भयंकर सूखे के कारण फसलों की उपज निरंतर कम होती जा रही है। उन्होंने कहा कि खेती के घाटे का सौदा हो जाने के कारण किसान रोजगार की तलाश में लगातार पलायन कर रहे हैं। इसके अलावा जंगली जानवरों के कारण भी उनकी बची खुची फसलें बर्बाद हो रही हैं। उन्होंने क्षेत्र में पानी की भारी किल्लत होने का जिक्र करते हुए कहा कि सर

सर्राफ निकला लुटेरा

यू पी के मेरठ जनपद में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक सर्राफ ने ही लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने सर्राफ के गोदाम से लूटा गया माल बरामद कर लिया है। जिस सर्राफ के गोदाम से माल बरामद किया है, वह बागपत के अमीनगर सराय कस्बे का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार लुटेरे की निशानदेही पर लूट में प्रयुक्त की गयी स्कार्पियों गाड़ी और अमीनगर सराय में सर्राफ के गोदाम से अन्य सामान बरामद कर लिया। पुलिस सूत्रों की माने तो ट्रक लूट करने वाले गिरोह का सरगना अमीनगर सराय का सर्राफ ही है, जो अभी फरार चल रहा है। लूट की वारदात में क्षेत्र के खिंदौड़ा गांव का लुटेरा भी शामिल रहा। इंचौली थाना क्षेत्र के खरदौनी गांव के रहने वाला व्यापारी तीन दिन पहले रुड़की से गुड़ से लदा ट्रक लेकर वापस लौट रहा था। सरूरपुर थाना क्षेत्र में स्कार्पियों सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उसके साथ लूटपाट करते हुए गुड़ से लदा ट्रक लूट लिया था। जिसमें सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के लुहारा गांव का रहने वाला लुटेरा तेजी पुलिस के हाथ लग गया। उसने पुलिस को कई अहम जानकारी दी। जिसके बाद गुरुवार की रात्रि सरधना और सरूरपुर थाना पुलिस पकड़े गये

गोवा में शक्तिपरीक्षण: पार्रिकर ने किया बहुमत साबित

गो वा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने शक्तिपरीक्षण में बहुमत साबित कर दिया है। उनके पक्ष में 40 सदस्यों की विधानसभा में 22 मत मिले हैं, जबकि विपक्ष में मात्र 16 मत पड़े हैं। कांग्रेस को यहां भी कड़ा झटका लगा है। बहुमत साबित करने के बाद पार्रिकर ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस नेता दिग्विजय गोवा में सिर्फ पिकनिक मनाने आते हैं। इसके बाद इधर पलटकर भी नहीं देखते। दरअसल,गोवा में मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया है।  कांग्रेस नेता विश्वजीत राणे ने वोटिंग का बहिष्कार किया और वॉक आउट कर लिया। शक्तिपरीक्षण के बाद पर्रिकर ने कहा कि उनके साथ 23 विधायक हैं और 22 ने मतदान उनके पक्ष में किया। उन्होंने कहा कि एक स्पीकर भी हमारी ओर से था जिन्होंने वोट नहीं किया। मनोहर पर्रिकर ने कहा कि हमने किसी विधायक को किसी होटल में  नहीं रखा किसी रिजॉर्ट में नहीं रखा। सभी ने अपनी मर्जी से मत दिया है।

मोहनलाल कपूर ‘पंचतत्व’ में विलीन

भाजपा के वयोवृद्ध नेता एवं जनसंघ से तीन बार विधायक रहे 92 वर्षीय मोहनलाल कपूर की रविवार को मृत्यु हो गयी थी। सोमवार की सुबह गढ़ रोड स्थित दामोदर कालोनी से उनकी अंतिम शवयात्रा निकाली गई। उनका पार्थिव शरीर सूरजकुंड स्थित श्मशान घाट पर ले जाया गया। मुखाग्नि उनके द्वितीय पुत्र दीपक कपूर ने दी। इससे पूर्व दामोदर कालोनी आवास पर तिरंगे में लिपटे उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों की भीड़ लगी रही। उधर गारद पुलिस ने सलामी दी। एडीएम सिटी मुकेशचन्द्र ने भी उन्हें सलामी देते हुए श्रद्धा पुष्प अर्पित किए। उधर उनके निधन से परिजनों को ही नहीं बल्कि भाजपा और संघ से जुड़े लोगों को भी काफी आघात पहुंचा है। गत रविवार को ग्रेटर नोएडा स्थित चिकित्सक पुत्र डा. राजेश कपूर के आवास पर जनसंघ से मेरठ में तीन बार विधायक रहे भाजपा के वयोवृद्ध नेता मोहनलाल कपूर का निधन हो गया था। डा. राजेश कपूर ने बताया कि वह पिछले काफी समय से अस्वस्थ्य चल रहे थे। वृद्धावस्था होने की वजह से कई बीमारियों से ग्रसित थे। बाद में उनका पार्थिव शरीर को उनके द्वितीय पुत्र दीपक कपूर के गढ़ रोड स्थित दामोदर कालोनी आ