Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2011

आईपीएल में सचिन बनाम गिलक्रिस्ट

आईपीएल में आज का पहला मुक़ाबला होगा सीजन की दो सबसे फिसड्डी टीम हैदराबाद की डेक्कन चार्जर्स और पुणे वॉरियर्स के बीच। हालांकि नतीजे का दोनों टीमों पर कोई असर नहीं पडने वाला, क्योंकि दोनों टीमें अंतिम चार की दौड से पहले ही बाहर हो चुकी हैं। लेकिन जीत के साथ दोनों प्वाईंटस टेबल पर अपनी स्थिती ज़रूर सुधारना चाहेगी। दोनों टीमें प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है और दोनों टीम के लिए अब जीत के कोई मायने नहीं। क्योंकि पुणे वॉरियर्स हो या फिर डेक्कन चार्जर्स, दोनों ने जीते हैं अब तक दस में से महज़ तीन मुक़ाबले। जबकि सात में देखना पड़ा है हार का मुंह। लेकिन बाकी बचे मैचों में दोनों टीमें चाहेंगी कि वे चखे जीत का स्वाद। पहले बात पुणे वॉरियर्स की। युवराज के वीरों ने पिछले मुक़ाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को मात दी है। लेकिन अब सामने है संगाकारा की सेना। युवी की टीम में वैसे तो कई धुरंधर मौज़ूद हैं, लेकिन सबकी नज़रें एक बार फिर जेसी राइडर, रॉबिन उथप्पा और ख़ुद कप्तान युवराज पर होगी। आंकड़ो पर नज़र डाले तो युवी अब तक दस मैचों में एक सौ उन्तालीस की स्ट्राइक रेट से 294 रन ठोक चुके हैं। वही राइडर क

युवी-हरभजन को पर्ल्स का तोहफ़ा

विश्व विजेता टीम इंडिया के खिलाडियों को अब सम्मान दिया है आपके अपने पर्ल्स ग्रुप ने। मोहाली में बनने जा रही पर्ल्स सिटी में टीम इंडिया के खिलाड़ी हरभजन सिंह और युवराज सिंह को 500 गज का प्लॉट इनाम में देकर नवाज़ा गया है। यानि मोहाली की ख़ूबसूरत पर्ल्स सिटी में अब घर होगा टीम इंडिया के इन दो सितारों का भी। पर्ल्स परिवार के साथ दिग्गज खिलाडियों के जुड़ने का सिलसिला जारी है। पहले ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ब्रेट ली जुडे। उनकी गेंदों की गति जैसी तेज़ी के साथ इंफ़्रासट्रक्चर और रियल एस्टेट की दुनिया में क़दम बढाते पर्ल्स ग्रुप के साथ अब विश्व कप में तहलका मचाने वाले टीम के युवराज और पंजाब के पुत्तर टर्बनेटर हरभजन सिंह भी खड़े हैं आपके अपने पर्ल्स ग्रुप के साथ। ख़ास बात यह कि टीम इंडिया के ये दोनो दिग्गज पर्ल्स ग्रुप की मोहाली में 1000 एकड से भी ज़्यादा के एरिया में फैली मॉडर्न सहूलियतों से लैस पर्ल्स सिटी में आशियाना बनाने जा रहे हैं। इस मौक़े पर पर्ल्स ग्रुप के डायेरेक्टर एच एस भंगू, कंवलजीत सिंह तूड, सिकंदर सिंह, गुरमीत सिंह, एम.डी सुखदेव सिंह और एग्जूक्यूटिव डायरेक्टर सुब्रत भट्टा

जज पर कार्रवाई का SC का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फ़ैसला सुनाते हुए दिल्ली हाईकोर्ट को निचली अदालत की जज अर्चना सिन्हा के ख़िलाफ़ कार्रवाई का आदेश दिया है। दिल्ली की एक निचली अदालत में जज अर्चना सिन्हा के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट की अवहेलना का आरोप है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि जजों के ऐसे व्यवहार से ही न्यायपालिक की बदनामी होती है। सुप्रीम कोर्ट ने अर्चना को 10 मई में कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। दरअसल 23 अप्रैल को जज अर्चना सिन्हा ने उधम सिंह जैन चैरिटेबल ट्रस्ट को आत्मा राम बिल्डर की जगह खाली करने के आदेश पर रोक लगा दी थी, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 6 अक्टूबर को उधम सिंह को घर खाली करने का आदेश दिया था।

पाक में धमाका, 2 मरे

पाकिस्तान के पश्चिमी इलाक़े में एक अदालत परिसर के बाहर एक धमाका हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई औऱ कई लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, पेशावर से क़रीब नौशेरा में ज़िला अदालत परिसर के मेन गेट पर यह विस्फोट हुआ। धमाके के बारे में कहा जा रहा है कि यह विस्फोट आत्मघाती हमलावरों ने किया है। पुलिस पूरे इलाक़े को घेर कर तलाशी ले रही है। बचाव दलों ने घायलों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया। प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी ने विस्फोट की कड़ी निंदा की और घायलों को सही इलाज मुहैया कराने के लिए

'अमेरिकी ऑपरेशन संप्रभुता के लिए ख़तरा'

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने एबटाबाद में ओसामा के ख़िलाफ़ की गई अमेरिकी कार्रवाई की आलोचना करते हुए इसे देश की संप्रभुता के लिए ख़तरा बताया। एबटाबाद में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ ने गिलानी और ज़रदारी का नाम लिए बगैर लादेन के ख़िलाफ़ अमेरिकी फ़ौज की कार्रवाई को पाकिस्तान की एकता और संप्रभुता के ख़िलाफ़ क़रार दिया है। वे मार्च महीने से ही अपना इलाज कराने लंदन गए हुए थे।

चीन में भारी भूस्खलन

चीन में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में 20 मज़दूर दब गए हैं, जिनको बचाने का काम तेज़ी से चल रहा है। चीन में इन दिनों भारी बारिश हो रही है और इसी वजह से यहां के गुइलिन शहर के नज़दीक अचानक भूस्खलन हो गया, जिसमें वहां काम कर रहे बीस मज़दूर दब गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मौक़े पर राहत और बचाव दल पहुंच गया है और दबे हुए मज़दूरों की तलाश की जा रही है। इलाक़े में आए बाढ़ और बारिश से बचाव कार्य में दिक़्क़त का सामना करना पड़ रहा है।

फ़ुकुशिमा में रिपेयर के वीडियो जारी

जापान : जापान के फ़ुकुशिमा परमाणु रिएक्टर में कर्मचारियों के अंदर जाने के वीडियो जारी किए गए हैं। अंदर जाने वाले कर्मचारी रिएक्टर नंबर एक में नए सिरे से कूलिंग सिस्टम लगाने के लिए जा रहे हैं, जिससे रिएक्टर से निकल रहे विकिरण को नियंत्रित किया जा सके। मार्च में आए भूकंप और सुनामी के बाद पहली बार कर्माचारियों को अंदर भेजा गया है। इस वीडियो को टोक्यो इलैक्ट्रिक पॉवर कंपनी ने जारी किया है। जापान में आए भूकंप और सुनामी ने यहां क़रीब 14 हज़ार लोगों की जान ली है, जबकि क़रीब इतने ही लोग अब भी लापता हैं।

ऐबटाबाद में दो धमाके

पाकिस्तान : पाकिस्तान के एबटाबाद शहर में कमांडो आपरेशन में मारे गए आतंकी सरगना ओसामा बिन लादेन की हवेली के बगल में ब्लास्ट होने की ख़बर है। इस्लामाबाद से केवल 61 किलोमीटर दूर इस शहर में दो धमाके हुए हैं। लेकिन यह पता नहीं चल सका है कि धमाके कैसे हुए। न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रैस के मुताबिक, चश्मदीदों ने बताया है कि रविवार को इस हवेली के आसपास कोई चहल-पहल नहीं देखी गई। इससे ऐसा लगता है कि लादेन के इस अड्डे को धराशायी करने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। लादेन की मौत के बाद दुनिया भर में अपनी किरकिरी से परेशान पाकिस्तान के हुक्मरान पहले ही इशारा कर चुके थे कि वे लादेन की हवेली का नामोनिशान मिटा देंगे, ताकि उसके पिछलग्गू दहशतगर्द आइंदा यहां इकट्ठा होकर दहशतगर्दी के लिए नया जोश हासिल करने से बाज आएं। लादेन की मौत के बाद से ही इस हवेली के आसपास की कई इमारतों को खाली कराए जाने की ख़बरें आई थीं।

आगरा में ग्रामीणों के उग्र प्रदर्शन को लेकर 24 के खिलाफ नामजद मामला दर्ज

नोएडा में प्रदर्शनकारियो को रोकती पुलिस - फाइल फोटो लखनउ, नौ मई : उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के एतमादपुर में कल जमीन अधिग्रहण के मुद्दे को लेकर ग्रामीणों के हिंसक विरोध प्रदर्शन और आगजनी के मामले में चार मामले दर्ज किये गए हैं। आगरा के पुलिस उप महानिरीक्षक असीम अरुण ने ‘भाषा’ को टेलीफोन पर बताया ‘‘इस मामले में अब तक 24 लोगों के खिलाफ नाजमद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है । इन लोगों के नाम पुलिस द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में शामिल हैं।’’ उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्थिति बिल्कुल सामान्य है । कल हुई घटना के सिलसिले में निर्माण कम्पनियों ने तीन तथा पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है।अरुण ने बताया कि किसी तरह की हिंसक घटना को रोकने के लिये एतमादपुर में और उसके आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।उन्होंने बताया ‘‘क्षेत्र में पुलिस के 400 जवानों, दो कम्पनी पीएसी तथा एक कम्पनी रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है।’’ कल हुई आगजनी के बाद उस स्थान पर निर्माण कार्य दोबारा शुरू हो गया है।गौरतलब है कि एतमादपुर तहसील में च

मनवीर पर 50 हज़ार का ईनाम

ग्रेटर नोएडा के बट्टा गांव में अब मातमी सन्नटा पसरा हुआ है। गांव में केवल महिला, बच्चे और घायल लोग मौज़ूद हैं। पुलिस ने बल प्रयोग के बाद गांव के सारे पुरुषों ने गांव खाली कर दिया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है, वहीं पुलिस ने स्थानीय किसान नेता मनवीर तेवटिया की तलाश तेज़ कर दी है। इसके साथ ही पुलिस ने अब तेवतिया पर इनाम भी घोषित कर दिया है। पुलिस ने तेवटिया पर पचास हज़ार रुपये का इनाम रखा है तेवटिया की तलाश में पुलिस ने पूरे गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन की आड़ में पुलिस ने महिलाओं को सरेआम गांव में पीटा। मकान तोड़ दिए और घरों के क़ीमती सामान को तहस-नहस कर दिया। तीन हज़ार की आबादी वाले गांव में पुलिस सबसे मनवीर तेवटिया के बारे में पूछ रही है। फ़िलहाल पुलिस के डर से गांव के सभी पुरुष फ़रार हैं और सिर्फ़ महिलाएं और बच्चे गांव ही में हैं। पुलिस ने पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के जमीन अधिग्रहण के खिलाफ किसानों और पुलिस फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई थी जिसमे 2 पुलिसवाले शामिल थे। ग्रेटर नोएडा किसान आंदोलन की चपेट में अब

गेट्रर नोएडा में किसान-पुलिस संघर्ष में मरने वालों की संख्या चार हुई

ग्रेटर नोएडा में किसानो के साथ संघर्ष के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस लखनउ : उत्तर प्रदेश के गेट्रर नोएडा में कल पुलिस और किसानों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में घायल एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से इस मामले में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक :कानून एवं व्यवस्था: बृजलाल ने ‘भाषा’ को बताया ‘‘संघर्ष में घायल हुए एक अन्य व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस वारदात में अब तक दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोगों की मौत हो चुकी है।’’ गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा के भट्टा पारसौल गांव में कल कथित रूप से जमीन का उचित मूल्य दिलाने की मांग कर रहे किसानों तथा बंधक बनाए गए तीन रोडवेज कर्मियों को मुक्त कराने गए पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के दल के बीच हुए संघर्ष में दो कांस्टेबलों समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत कई लोग घायल हो गए।बृजलाल ने बताया कि शुक्रवार को सड़क निर्माण के लिये सर्वे करने पहुंचने के बाद बंधक बनाए गए राज्य सड़क परिवहन निगम के तीन कर्मचारियों दुर्गेश भारद्वाज, निरं

अमेरिका ने जारी किए लादेन के टेप

ओसामा बिन लादेन फाइल फोटो अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन के पांच वीडियो टेप जारी किए हैं। ये वीडियो टेप एबटाबाद में चलाए गए ऑपरेशन के दौरान ओसामा के ठिकाने से बरामद हुए हैं। इन वीडियो टेप्स को अमेरिकी नेवी कमांडोज़ 'सील' ने बरामद किया है। इन वीडियो टेप्स के ज़रिए लादेन का एक नया चेहरा दुनिया के सामने आय़ा है। इन टेप्स में टीवी देखते लादेन को कैमरे में क़ैद किया गया है। ओसामा बिन लादेन की दाढ़ी सफ़ेद हो चुकी थी। लादेन बूढ़ा हो चुका था। इन तस्वीरों में कमरे में इत्मीनान से बैठे लादेन ने सिर पर टोपी पहनी हुई और और कंबल ओढ़ा हुआ है। बूढ़ा लादेन कमरे में बैठा अरबी टीवी पर अपने फ़ुटेज देख रहा है। टीवी में ओबामा की तस्वीर के साथ लादेन की तस्वीरें दिखाई जा रही हैं। लादेन के कमरे में केबल कनेक्शन है और वह टीवी पर अपनी ख़बरें देख रहा है। ओसामा दुनिया भर के न्यूज़ चैनल देखता था। अपने बुढ़ापे में ओसामा शारीरिक तौर पर कमज़ोर हो चुका था। उसकी दाढ़ी के बाल बिल्कुफ सफ़ेद हो चुके थे। साल 2007 में सामने आए अपने वीडियो टेप के बाद ओसामा बिन लादेन का शायद यह पहला वीडियो है। अपने दूसरे

आ गया नया लादेन

अगर अमेरिका लादेन को दुनिया का सबसे बड़ा आतंकी मान रहा था तो उसे मारने के बाद अब भी आराम से बैठने की फुरसत नहीं मिलनेवाली। अनवर अल अवलाकी वो शख़्स है जो अपने अल्फाज़ से नए लादेन तैयार करने की कूबत रखता है। अवलाकी का इतिहास रहा है कि उसकी बातों में आकर युवाओं ने पूरी दुनिया में कई जगहों पर दहशत फैलाने की कोशिश की। 9/11 के दो हाईजैकर्स नवाज़ अल हाज़मी और खालिद अल मिहधर अवलाकी के चेले थे। अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि अवलाकी की आवाज़ में आतंक का कैसा जादू है जो लोगों को बहकाने में माहिर है। ब्रिटिश एयरवेज़ में आईटी एक्सपर्ट राजिब करीम भी अनवर अल अवलाकी की बातों में आकर यूएस के एक पैसेंजर जेट को उड़ाने की कोशिश की। ऐसा नहीं है कि एक मिशन फेल हो गया तो अवलाकी शांत बैठ जाता है। अवलाकी दूसरे मिशन पर निकल जाता है और उसके लिए वह दूसरे बकरे को पकड़ता है। उसके मुरीद अमेरिका में भी है, वो भी अमेरिकी सेना में। फोर्ट हुड टेक्सास का वो दिन कोई नहीं भूल सकता जब मेजर निदाल मलिक हसन ने अपने 13 साथियों पर ही हमला बोल दिया था। मेजर निदाल मलिक हसन अवलाकी से कभी मिला नहीं था। लेकिन अवलाकी की बातो

ओबामा ने सैनिकों का पीठ थपथपाया

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लादेन के खिलाफ कार्रवाई करने वाले कमांडोस का उनकी बहादुरी के लिए धन्यवाद किया है। केंटुकी के फ़ोर्ट कैम्पबैल सैनिक अड्डे पर नेवल सील के कमांडोस से मुलाकात कर ओबामा ने उनकी हौसला अफजाई की। ओबामा ने कहा कि लादेन को मारने वाला ऑपरेशन अमेरिका के इतिहास में बड़े मिलिटरी अभियानों में से एक है। राष्ट्रपति ने कहा कि ये अवसर अमेरीकियों और पूरी दुनिया की तरफ से आपको वेल डन कहने का है। ओबाम ने अलकायदा के खिलाफ अमेरिका के अभियान को सही दिशा में चलने का ऐलान किया और दावा किया कि सिर्फ अफगानिस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से इसका जल्द ही खात्मा हो जाएगा।

ओसामा के शव की फोटो को ट्रॉफी के रूप में पेश नहीं करना चाहते : ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का फाइल फोटो वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी कमांडो कार्रवाई में मारे गए दुनिया के सबसे वांछित आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के शव की तस्वीरे नहीं जारी करने के निर्णय की घोषणा करते हुए कहा है कि वह इसे ट्रॉफी के रूप में पेश नहीं करना चाहते।ओबामा की ओर से यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब देश के भीतर और बाहर इस बात का लेकर बहस जारी है कि अलकायदा प्रमुख ओसामा के शव की तस्वीरें जारी की जानी चाहिए या नहीं।ओबामा के प्रवक्ता जे कार्नी ने ओबामा की ओर से कल दिये गए साक्षात्कार के दौरान की गई टिप्पणी पढ़ते हुए कहा कि उन्होंने यह निर्णय इसलिए किया क्योंकि इससे हिंसा भड़केगी और उसके मत का प्रचार करने वालों को मदद मिलेगी।इस निर्णय की घोषणा स्वयं ओबामा ने सीबीएस को कल दिये साक्षात्कार में की। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि ऐसे व्यक्ति की तस्वीरें जारी नहीं हों जिसे सिर में गोली मारी गई थी क्योंकि इससे हिंसा भड़केगी और इसका इस्तेमाल उसके समर्थकों को भड़काने में भी किया जा सकता है।उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसे नहीं हैं। हम इसका

'ओसामा का मारा जाना पाक की असफलता'

ओसामा बिन लादेन का मारा जाना एक असफलता थी, ये कहना है पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का। मुशर्रफ ने कहा कि ये पाकिस्तानी इंटेलिजेंल और सेना की असफलता है।