Skip to main content

एमएलसी का चुनाव और जयंत का मेरठ आगमन

 


शगुन फार्म हाउस में सपा-रालोद नेताओं की मीटिंग लेेंगे रालोद सुप्रीमो जयंत सिंह 


मेरठ-गाजियाबाद एमएलसी का चुनाव रालोद और भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया हैं। गुरुवार को जयंत चौधरी मेरठ आएंगे। एमएलसी चुनाव की रणनीति बनाने के लिए सपा-रालोद गठबंधन के तमाम नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। इसमें तय किया जाएगा कि एमएलसी चुनाव के लिए कौन क्या जिम्मेदारी संभालेगा। क्योंकि अब तक गठबंधन के नेताओं में भी इस चुनाव को लेकर एकजुटता दिखाई नहीं दे रही हैं। जयंत चौधरी भी नहीं चाहते है कि जो जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में मेरठ में हुआ, उसकी फिर से एमएलसी के चुनाव में पुनरावृत्ति हो। यही वजह है कि जयंत चौधरी गुरुवार की दोपहर 1 बजे कंकरखेड़ा स्थित शगुन फार्म हाउस पर पहुंचेंगे, जहां पर सपा-रालोद नेताओं की मीटिंग लेंगे। इसके बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करेंगे। इस मीटिंग में मेरठ, बागपत, हापुड़ और गाजियाबाद के सपा-रालोद नेताओं को बुलाया गया हैं, ताकि चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाए। इस चुनाव को रालोद ने प्रतिष्ठा से जोड़ लिया है। 

चन्द्रशेखर ने की जयंत से मुलाकात 


 रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह से बुधवार को दिल्ली स्थित आवास पर भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने मुलाकात की। विधानसभा चुनाव के बाद यह उनकी पहली मुलाकात हैं। जयंत और चन्द्रशेखर की यह मुलाकात राजनीतिक हैं। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर आपस में चर्चा की गई। हालांकि विधानसभा चुनाव में चन्द्रशेखर का सपा-रालोद के साथ गठबंधन नहीं हो सका था। 


Comments

Popular posts from this blog

बिल्डिर के खिलाफ कमिश्नर से लगाई गुहार

भू-माफिया घोषित करने की मांग, किसानों ने दिया ज्ञापन  मेरठ में घाट के कुछ किसान गुरुवार को कमिश्नर के सामने पेश हुए। इन किसानों का आरोप था कि बिल्डर मोनू गुर्जर ने उनके खेत की चकरोड और नाली को खत्म कर दिया है, जिसके चलते किसान अपने खेतों पर नहीं जा पाते है और खेतों की सिंचाई भी नहीं कर पा रहे हैं।  नहीं आवगमन हो पाता हैं। उनके खेतों पर आने जाने के लिए रास्ता भी खत्म कर दिया गया है। किसानों का कहना है कि उनके खेत की चकरोड और नालियों को खत्म करने वाले बिल्डर को भू-माफिया में चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाए। किसानों ने कहा कि खसरा संख्या 1141, 1149, 1162, 1170 आदि में नाली सरकारी है, जो बिल्डर मोनू ने अवैध कॉलोनी में मिलाकर कब्जा कर लिया है, ऐसा आरोप लगाया है। इसमें कितनी सच्चाई हैं, इसकी जांच एमडीए सचिव और प्रशासन की टीम करेगी, जिसके बाद ही वास्तविकता सामने आएगी। शिकायतकर्ता किसान दुर्गा पुत्र शीशा निवासी घाट ने कमिश्नर से गुहार लगाई है कि सरकारी नाली और उनकी चकरोड की जमीन को कब्जा मुक्त कराकर मोनू के खिलाफ भू-माफिया की कार्रवाई की जाए। साथ ही उनकी अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीक

पाकी का कंपाउंडिंग मानचित्र निरस्त, गिरेगी बिल्डिंग

शताब्दीनगर डिवाइडर रोड पर हुआ है फैक्ट्री का निर्माण   मेरठ की पाकी इंटरप्राइजेज की शताब्दीनगर स्थित बिल्डिंग का कंपाउंडिंग मानचित्र मेरठ विकास प्राधिकरण(एमडीए) ने निरस्त कर दिया है। प्राधिकरण में पाकी इंटरप्राइजेज की बिल्डिंग का कंपाउंडिंग मानचित्र दाखिल किया गया था, जिसकी जांच पड़ताल के बाद प्राधिकरण इंजीनियरों ने इसे रिजेक्ट कर दिया है। दरअसल, तीन हजार वर्ग मीटर जमीन में शताब्दीनगर स्थित डिवाइडर पर अचार की फैक्ट्री बनाई जा रही है। यह फैक्ट्री पंकज गोयल की बताई गई है। इंजीनियरों की टीम ने जो कंपाउंडिंग मानचित्र मेरठ विकास प्राधिकरण में दाखिल किया गया था, उसकी मौके पर जाकर जांच पड़ताल की, जिसमें लिंटर के आगे निकाले गए छज्जे पर तीन मंजिल तक बिल्डिंग उठा दी गई है, जो नियमविरुद्ध है। इसी वजह से पूरी बिल्डिंग को कंपाउंडिंग के दायरे से बाहर कर दिया गया हैं। यही नहीं, सर्विस रोड पर फैक्ट्री मालिक ने टॉयलेट के टैंक बना दिए। इसका उल्लेख भी इंजीनियरों ने अपनी रिपोर्ट में किया हैं। इस वजह से भी कंपाउंडिंग के मानचित्र को निरस्त करना बताया जा रहा है। फिर फैक्ट्री के चारों दिशाओं में दमकल विभाग की ग

भाकियू का आधी रात में चालू हुआ कलक्ट्रेट में धरना, प्रशासन में हड़कंप

  मेरठ में गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने आधी रात में डीएम आॅफिस पर डेरा लगा दिया। रात्रि में भाकियू के धरना आरंभ कर देने से अधिकारी भी नहीं समझ पाये कि आखिर रात्रि में धरना क्यों चालू कर दिया हैं। धरने पर बैठे किसानों ने बताया कि लखीमपुर खीरी में धरने पर बैठे किसानों का पानी और बिजली काटने से किसानों का आक्रोश भड़क गया। 75 घंटे से लखीमपुर खीरी में किसानों को केन्द्रीय मंत्री के खिलाफ धरना चल रहा हैं।  भारतीय किसान यूनियन के राष्टÑीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के आह्वान पर रात्रि में अचानक धरना आरंभ हुआ हैं। किसान अपना हुक्का व टेंट लेकर डीएम आॅफिस पर पहुंचे तथा यहीं पर अपना डेरा जमा दिया। किसानों के रात्रि में धरने पर बैठने से  प्रशासन में खलबली मच गई। सुबह तक किसानों की भीड़ कलक्ट्रेट में बढ़ जाएगी। ऐसा माना जा रहा हैं। यहां धरने का नेतृत्व रविंद्र सिंह दौरालिया कर रहे हैं।  केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय टोनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर किसानों का धरना चल रहा हैं। किसानों पर दर्ज कराये गए मुकदमों को वापस करने की मांग को लेकर किसान धरना दे रहे हैं।  भाक