Skip to main content

मां को मार डाला, मुझे भी गोली मार दो

साहब! मेरी मां का कत्ल कर दिया। अब मेरा कत्ल करना चाहते हैं। मैं मरने के लिए आयी हूं। मुझे या तो मार दो या फिर जेल भेज दो। झूठे मुकदमें दर्ज करके उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। है कोई जो उसे न्याय दिला सकता है। घर में खाने को रोटी नहीं है, झूठे मामलों में जमानत कैसे करा लू? यह दर्द है उस रुबीना नामक महिला का है, जो दो वर्ष पहले अपनी मां को खो चुकी है। अब लोग उसकी जान के पीछे पड़े है। सोमवार को यूपी के केबिनेट मंत्री आजम खां मेरठ आए थे। मंडलायुक्त सभागार में आजम खां अधिकारियों की मीटिंग ले रहे थे, उसी दौरान अचानक रुबीना मंडलायुक्त आॅफिस के गेट पर पहुंची तथा छाती पीटकर रोने लगी। रुबीना जमीन पर लेट गई...। इसके बाद तो पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए।
रुबीना को जमीन से कैसे उठाया जाए? महिला आत्मदाह करने के लिए कोई कदम नहीं उठा दे? इसको देखते हुए पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फुल गए। मंडलायुक्त आॅफिस के गेट पर फोर्स तो बड़ी तादाद में लगा रखी थी, मगर महिला पुलिस की यहां तैनाती नहीं की गई थी। आनन-फानन में सीओ कोतवाली मनीष मिश्रा ने एसओ, महिला थाने को फोन करके मौके पर बुलाया। रुबीना मूल रूप से माधवपुरम गली नंबर 12 की रहने वाली है। उसकी मां शबीना का दो वर्ष पहले मर्डर कर दिया गया था, जिसमें वसीम, अरशद व मोबीन निवासी चांदनगर जेल गए थे। शबीना हत्याकांड में समझौता करने के लिए रुबीना पर आरोपी दबाव बना रहे है। बकौल, रुबीना उसे व उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी मिल रही है। समझौता नहीं करने की दशा में ही उसके खिलाफ 156(3)के तहत उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला लिसाड़ी गेट थाने में दर्ज करा दिया है। हत्या के प्रयास का मामला झूठा है। इसी मामले में पुलिस कर्मी उसके घर हर रोज पहुंच जाते है तथा उसका उत्पीड़न किया जा रहा है। इसी से त्रस्त होकर सोमवार को वह केबिनेट मंत्री आजम खां के दरबार में न्याय की गुहार लेकर पहुंची थी। पुलिस अधिकारियों ने रुबीना को केबिनेट मंत्री से नहीं मिलने दिया। पीड़िता ने एक बार मंत्री से मिलने की खूब गुहार लगाई, मगर पुलिस अधिकारियों का दिल नहीं पसीजा। महिला पुलिस कर्मी रुबीना को जमीन से उठाकर जीप में बैठाकर महिला थाने ले गई। जीप में बैठने के बाद भी रुबीना ने ऐलान कर दिया कि न्याय नहीं मिला तो जहर खाकर जान दे दूंगी। न्याय चाहिए। झूठे मुकदमें वापस होने चाहिए। मुकदमें वापस नहीं हुए तो उसे भी गोली मार दो या फांसी पर चढ़ा दो।

Comments

Popular posts from this blog

बिल्डिर के खिलाफ कमिश्नर से लगाई गुहार

भू-माफिया घोषित करने की मांग, किसानों ने दिया ज्ञापन  मेरठ में घाट के कुछ किसान गुरुवार को कमिश्नर के सामने पेश हुए। इन किसानों का आरोप था कि बिल्डर मोनू गुर्जर ने उनके खेत की चकरोड और नाली को खत्म कर दिया है, जिसके चलते किसान अपने खेतों पर नहीं जा पाते है और खेतों की सिंचाई भी नहीं कर पा रहे हैं।  नहीं आवगमन हो पाता हैं। उनके खेतों पर आने जाने के लिए रास्ता भी खत्म कर दिया गया है। किसानों का कहना है कि उनके खेत की चकरोड और नालियों को खत्म करने वाले बिल्डर को भू-माफिया में चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाए। किसानों ने कहा कि खसरा संख्या 1141, 1149, 1162, 1170 आदि में नाली सरकारी है, जो बिल्डर मोनू ने अवैध कॉलोनी में मिलाकर कब्जा कर लिया है, ऐसा आरोप लगाया है। इसमें कितनी सच्चाई हैं, इसकी जांच एमडीए सचिव और प्रशासन की टीम करेगी, जिसके बाद ही वास्तविकता सामने आएगी। शिकायतकर्ता किसान दुर्गा पुत्र शीशा निवासी घाट ने कमिश्नर से गुहार लगाई है कि सरकारी नाली और उनकी चकरोड की जमीन को कब्जा मुक्त कराकर मोनू के खिलाफ भू-माफिया की कार्रवाई की जाए। साथ ही उनकी अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीक

पाकी का कंपाउंडिंग मानचित्र निरस्त, गिरेगी बिल्डिंग

शताब्दीनगर डिवाइडर रोड पर हुआ है फैक्ट्री का निर्माण   मेरठ की पाकी इंटरप्राइजेज की शताब्दीनगर स्थित बिल्डिंग का कंपाउंडिंग मानचित्र मेरठ विकास प्राधिकरण(एमडीए) ने निरस्त कर दिया है। प्राधिकरण में पाकी इंटरप्राइजेज की बिल्डिंग का कंपाउंडिंग मानचित्र दाखिल किया गया था, जिसकी जांच पड़ताल के बाद प्राधिकरण इंजीनियरों ने इसे रिजेक्ट कर दिया है। दरअसल, तीन हजार वर्ग मीटर जमीन में शताब्दीनगर स्थित डिवाइडर पर अचार की फैक्ट्री बनाई जा रही है। यह फैक्ट्री पंकज गोयल की बताई गई है। इंजीनियरों की टीम ने जो कंपाउंडिंग मानचित्र मेरठ विकास प्राधिकरण में दाखिल किया गया था, उसकी मौके पर जाकर जांच पड़ताल की, जिसमें लिंटर के आगे निकाले गए छज्जे पर तीन मंजिल तक बिल्डिंग उठा दी गई है, जो नियमविरुद्ध है। इसी वजह से पूरी बिल्डिंग को कंपाउंडिंग के दायरे से बाहर कर दिया गया हैं। यही नहीं, सर्विस रोड पर फैक्ट्री मालिक ने टॉयलेट के टैंक बना दिए। इसका उल्लेख भी इंजीनियरों ने अपनी रिपोर्ट में किया हैं। इस वजह से भी कंपाउंडिंग के मानचित्र को निरस्त करना बताया जा रहा है। फिर फैक्ट्री के चारों दिशाओं में दमकल विभाग की ग

भाकियू का आधी रात में चालू हुआ कलक्ट्रेट में धरना, प्रशासन में हड़कंप

  मेरठ में गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने आधी रात में डीएम आॅफिस पर डेरा लगा दिया। रात्रि में भाकियू के धरना आरंभ कर देने से अधिकारी भी नहीं समझ पाये कि आखिर रात्रि में धरना क्यों चालू कर दिया हैं। धरने पर बैठे किसानों ने बताया कि लखीमपुर खीरी में धरने पर बैठे किसानों का पानी और बिजली काटने से किसानों का आक्रोश भड़क गया। 75 घंटे से लखीमपुर खीरी में किसानों को केन्द्रीय मंत्री के खिलाफ धरना चल रहा हैं।  भारतीय किसान यूनियन के राष्टÑीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के आह्वान पर रात्रि में अचानक धरना आरंभ हुआ हैं। किसान अपना हुक्का व टेंट लेकर डीएम आॅफिस पर पहुंचे तथा यहीं पर अपना डेरा जमा दिया। किसानों के रात्रि में धरने पर बैठने से  प्रशासन में खलबली मच गई। सुबह तक किसानों की भीड़ कलक्ट्रेट में बढ़ जाएगी। ऐसा माना जा रहा हैं। यहां धरने का नेतृत्व रविंद्र सिंह दौरालिया कर रहे हैं।  केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय टोनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर किसानों का धरना चल रहा हैं। किसानों पर दर्ज कराये गए मुकदमों को वापस करने की मांग को लेकर किसान धरना दे रहे हैं।  भाक