Skip to main content

एनएचआई अफसरों ने मूंदी आंखें


बागपत बाइपास ओवर ब्रिज के नीचे बन गए गहरे गड्ढे, हर रोज हो रही है दुर्घटनाएं  


मेरठ में एनएचएआई ने अपनी सड़कों को लेकर आंखें मूंद ली हैं। सर्विस रोड बागपत बाइपास की हो या फिर सरधना बाइपास की, सभी खराब हो गई हैं। इनकी मरम्मत तक नहीं की जा रही हैं। एनएचएआई की लापरवाही के चलते बागपत बाइपास पर तो आये दिन दुर्घटना हो रही हैं। फिर भी सड़क की मरम्मत तक नहीं की जा रही हैं, जबकि टोल की वसू

ली पूरी की जा रही हैं, उसमें कहीं कोई छुट्ट नहीं दी जाती। बागपत बाइपास पर लोगों ने खराब सड़क को लेकर हंगामा किया तथा मौजूद पुलिस कर्मियों ने लोगों को समझाया, जिसके बाद ही प्रदर्शनकारी लौटे। 
 दरअसल, एनएचएआई ने सर्विस रोड तो बना दी, लेकिन यहां का पानी का निकास कहां होगा? इसका कोई प्लान नहीं किया, जिसके चलते हाइवे पर पानी भर जाता हैं। ये पानी एकठ्ठा होकर बागपत बाइपास पर स्थित फ्लाई ओवर के नीचे एकत्र हो जाता हैं, जिसके चलते यहां सड़क भी जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। उसमें गहरे गड्ढे बन गए हैं। इनमें दुपहिया वाहन तो अगला टायर जाने के बाद गड्ढे में ही गिर जाता हैं। जनवाणी फोटो जर्नलिस्ट ने गुरुवार को कई दुपहिया वाहन इसमें फंस गए, जिसमें चालक चोटिल भी हो गए। कार भी फंस गई। लोगों को दिक्कत हुई। आसपास के लोगों ने क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा कर रहे लोगों को मौजूद पुलिस कर्मियों ने किसी तरह से शांत किया। क्षतिग्रस्त सड़क की सूचना एनएचएआई को दी जाएगी, जिसके बाद क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण कराया जाएगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि टोल वसूली तो पूरी हो रही हैं, लेकिन लोगों को एनएचएआई सुविधा पूरी नहीं दे पा रहा हैं। सर्विस रोड की जो खराब हालत है, ऐसी कभी नहीं हुई।

Comments

Popular posts from this blog

बिल्डिर के खिलाफ कमिश्नर से लगाई गुहार

भू-माफिया घोषित करने की मांग, किसानों ने दिया ज्ञापन  मेरठ में घाट के कुछ किसान गुरुवार को कमिश्नर के सामने पेश हुए। इन किसानों का आरोप था कि बिल्डर मोनू गुर्जर ने उनके खेत की चकरोड और नाली को खत्म कर दिया है, जिसके चलते किसान अपने खेतों पर नहीं जा पाते है और खेतों की सिंचाई भी नहीं कर पा रहे हैं।  नहीं आवगमन हो पाता हैं। उनके खेतों पर आने जाने के लिए रास्ता भी खत्म कर दिया गया है। किसानों का कहना है कि उनके खेत की चकरोड और नालियों को खत्म करने वाले बिल्डर को भू-माफिया में चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाए। किसानों ने कहा कि खसरा संख्या 1141, 1149, 1162, 1170 आदि में नाली सरकारी है, जो बिल्डर मोनू ने अवैध कॉलोनी में मिलाकर कब्जा कर लिया है, ऐसा आरोप लगाया है। इसमें कितनी सच्चाई हैं, इसकी जांच एमडीए सचिव और प्रशासन की टीम करेगी, जिसके बाद ही वास्तविकता सामने आएगी। शिकायतकर्ता किसान दुर्गा पुत्र शीशा निवासी घाट ने कमिश्नर से गुहार लगाई है कि सरकारी नाली और उनकी चकरोड की जमीन को कब्जा मुक्त कराकर मोनू के खिलाफ भू-माफिया की कार्रवाई की जाए। साथ ही उनकी अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीक

पाकी का कंपाउंडिंग मानचित्र निरस्त, गिरेगी बिल्डिंग

शताब्दीनगर डिवाइडर रोड पर हुआ है फैक्ट्री का निर्माण   मेरठ की पाकी इंटरप्राइजेज की शताब्दीनगर स्थित बिल्डिंग का कंपाउंडिंग मानचित्र मेरठ विकास प्राधिकरण(एमडीए) ने निरस्त कर दिया है। प्राधिकरण में पाकी इंटरप्राइजेज की बिल्डिंग का कंपाउंडिंग मानचित्र दाखिल किया गया था, जिसकी जांच पड़ताल के बाद प्राधिकरण इंजीनियरों ने इसे रिजेक्ट कर दिया है। दरअसल, तीन हजार वर्ग मीटर जमीन में शताब्दीनगर स्थित डिवाइडर पर अचार की फैक्ट्री बनाई जा रही है। यह फैक्ट्री पंकज गोयल की बताई गई है। इंजीनियरों की टीम ने जो कंपाउंडिंग मानचित्र मेरठ विकास प्राधिकरण में दाखिल किया गया था, उसकी मौके पर जाकर जांच पड़ताल की, जिसमें लिंटर के आगे निकाले गए छज्जे पर तीन मंजिल तक बिल्डिंग उठा दी गई है, जो नियमविरुद्ध है। इसी वजह से पूरी बिल्डिंग को कंपाउंडिंग के दायरे से बाहर कर दिया गया हैं। यही नहीं, सर्विस रोड पर फैक्ट्री मालिक ने टॉयलेट के टैंक बना दिए। इसका उल्लेख भी इंजीनियरों ने अपनी रिपोर्ट में किया हैं। इस वजह से भी कंपाउंडिंग के मानचित्र को निरस्त करना बताया जा रहा है। फिर फैक्ट्री के चारों दिशाओं में दमकल विभाग की ग

भाकियू का आधी रात में चालू हुआ कलक्ट्रेट में धरना, प्रशासन में हड़कंप

  मेरठ में गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने आधी रात में डीएम आॅफिस पर डेरा लगा दिया। रात्रि में भाकियू के धरना आरंभ कर देने से अधिकारी भी नहीं समझ पाये कि आखिर रात्रि में धरना क्यों चालू कर दिया हैं। धरने पर बैठे किसानों ने बताया कि लखीमपुर खीरी में धरने पर बैठे किसानों का पानी और बिजली काटने से किसानों का आक्रोश भड़क गया। 75 घंटे से लखीमपुर खीरी में किसानों को केन्द्रीय मंत्री के खिलाफ धरना चल रहा हैं।  भारतीय किसान यूनियन के राष्टÑीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के आह्वान पर रात्रि में अचानक धरना आरंभ हुआ हैं। किसान अपना हुक्का व टेंट लेकर डीएम आॅफिस पर पहुंचे तथा यहीं पर अपना डेरा जमा दिया। किसानों के रात्रि में धरने पर बैठने से  प्रशासन में खलबली मच गई। सुबह तक किसानों की भीड़ कलक्ट्रेट में बढ़ जाएगी। ऐसा माना जा रहा हैं। यहां धरने का नेतृत्व रविंद्र सिंह दौरालिया कर रहे हैं।  केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय टोनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर किसानों का धरना चल रहा हैं। किसानों पर दर्ज कराये गए मुकदमों को वापस करने की मांग को लेकर किसान धरना दे रहे हैं।  भाक